purvanchal-development-board-gave-suggestions-for-running-the-development-wheel-at-a-fast-speed
purvanchal-development-board-gave-suggestions-for-running-the-development-wheel-at-a-fast-speed

पूर्वांचल विकास बोर्ड ने विकास के पहिया को तेज गति से दौड़ाने के लिए दिया सुझाव

- बनारसी साड़ी को प्रोत्साहन, जरी जरदोजी को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने को कार्य योजना वाराणसी, 05 मार्च (हि.स.)। वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में विकास के पहिया को तेज गति से दौड़ाने को पूर्वांचल विकास बोर्ड ने पूरी ताकत लगा दी है। बोर्ड पूरे पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के साथ एक्सप्रेस-वे, निर्यात संसाधन, मेडिकल व्यवस्थाएं, ट्रांसपोर्ट साधन, कौशल विकास, गांवों तक स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायतों के सुदृढ़ीकरण पर कार्य होगा। पूर्वांचल के विकास को लेकर शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने पूर्वांचल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तरह विकसित करने पर जोर दिया। बैठक में बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालू' ने पूर्वांचल को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने का सुझाव देकर सब्जी निर्यात में उल्लेखनीय कार्य कराए जाने को लेकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल को बधाई दी। उन्होंने काशी को खेलों का सेंटर, बनारसी साड़ी को प्रोत्साहन, बनारस की जरी जरदोजी को विश्व स्तर पर पहचान बढ़ाने के सुझाव दिया। डॉ मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलौना व्यवसाय को प्रोत्साहित किया है। बनारस में कोया लकड़ी के खिलौनों से विश्व स्तर पर पहचान दिलानी होगी। बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश गोयल ने सोनभद्र जिले में पर्यटन की अपार संभावनाओं का जिक्र कर बड़ी कार्य योजना तैयार बनाने की बात कही। उन्होंने जिले में मिनिरल फंड को पर्यटन विकास से जोड़ने का सुझाव देते हुए मछंदर नाथ मंदिर, बौद्ध धर्म के अवशेष, फॉसिल्स पार्क, इको वैली, गुफा चित्र, झरने आदि को विकसित करने पर जोर दिया बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सदस्यों को बताया कि कायाकल्प योजना में वाराणसी जिले के 39 फीसदी स्कूल अच्छी व्यवस्था में हो गए हैं। सेवापुरी विकास खंड मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। प्रेरणा एप से गुणवत्ता युक्त एकरूपता की शिक्षा दी जा रही है। 500 प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं। नई शिक्षा नीति में रोजगारपरक पाठ्यक्रम लागू किए गए हैं। कमिश्नर ने बताया कि चिकित्सा में व्यापक व्यवस्थाएं गांव स्तर तक की गई हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 300 मीटर से ऊपर के भवन निर्माण पर रूप वाटर हार्वेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। अब शहर में 24 घंटे में तथा देहात में 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। विशेष सचिव नियोजन आरएनएस यादव ने पूर्वांचल विकास बोर्ड के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बैठक में सदस्य केपी श्रीवास्तव, परदेसी रविदास, विजय विक्रम सिंह ,अरविंद सिंह पटेल, राजकुमार शाही, जितेंद्र पांडेय, सदस्य अशोक चौधरी, बोर्ड के सलाहकार साकेत मिश्र ने भी पूर्वांचल के विकास के लिए सुझाव दिये। सदस्यों ने तेजी से कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in