public-representatives-will-participate-in-holkar-milan-celebrations-of-sonkar-samaj-holi-of-flowers
public-representatives-will-participate-in-holkar-milan-celebrations-of-sonkar-samaj-holi-of-flowers

सोनकर समाज के होली मिलन समारोह में शामिल होंगे जन प्रतिनिधि, फूलों की होली

वाराणसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। खटिक समाज (सोनकर) ने कोविड काल को देखते हुए होली मिलन समारोह में चुनिंदा लोगों और समाज के जन प्रतिनिधियों संग गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेलने का निर्णय लिया है। टकटकपुर स्थित पंचायती बगीचा, सोनकर धर्मशाला में मंगलवार शाम को आयोजित होली मिलन समारोह में खासतौर पर वृंदावन के कलाकारों के साथ बृज की होली तथा राधे कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। सोमवार को ये जानकारी समारोह के मुख्य संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनकर (सर जी),राज बहादुर सोनकर, मृत्युंजय सोनकर, जितेंद्र सोनकर, सिंधु सोनकर, राजकुमार सोनकर, तथा प्यारेलाल (बोदे) ने संयुक्त रुप से दी। बताया कि समारोह पूरी तरीके से पारिवारिक माहौल में होगा। इसमें समाज के सभी स्वजातीय बंधु कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सपरिवार उपस्थित रहेंगे। होली मिलन समारोह में अतिथि के रूप में एमएलसी विद्यासागर सोनकर, विधायक अजगरा कैलाशनाथ सोनकर, चकिया की पूर्व विधायक पूनम सोनकर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिलीप सोनकर,जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर की खास मौजूदगी रहेगी। पत्रकार राजकुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज में चेतना लाने के साथ उन्हें मुख्यधारा में आत्मसम्मान और आत्म निर्भर बन आगे बढ़ने,सामाजिक समरसता के लिए संदेश भी दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in