public-hearing-in-pm39s-parliamentary-office-after-long-time-in-corona
public-hearing-in-pm39s-parliamentary-office-after-long-time-in-corona

कोरोना काल में अर्से बाद पीएम के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई

वाराणसी, 01 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना काल में अर्से बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूधाम स्थित संसदीय कार्यालय में प्रदेश के मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पूर्वाह्न से फरियादी कार्यालय में पहुंचने लगे। जनसुनवाई में नक्खीघाट विजय विहार कॉलोनी निवासी अखिलेश पांडेय ने बीएमए वेल्थ शेयर कंपनी के ब्रोकर पर पंचानवें लाख की धनराशि न देने का आरोप लगाया। पांडेय ने मंत्री को पूरी बात बताते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इसी तरह कैंट क्षेत्र के माल गोदाम रोड पर दुकान लगाने वाले रविशंकर सिंह ने दबंगों के उत्पीड़न और दुकान पर कब्जा करने की शिकायत की। राज्यमंत्री ने शिकायत सुन कैंट थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए प्रकरण को अग्रसारित किया। सिकरौल के आरएसएस कुशवाहा ने अपनी बेटी का उत्पीड़न करने का दामाद पर आरोप लगाया। रामनगर निवासी मनीष चौरसिया ने मंत्री को बताया कि होली से पूर्व मंडी में खड़ी उनकी ट्रक का एआरटीओ ने अकारण चालान कर दिया। जनसुनवाई में सड़क, बिजली, पेयजल संकट से जुड़ी समस्याएं भी रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in