provide-loans-to-msme-units-who-have-not-taken-loan-from-any-bank-till-january-1-district-magistrate
provide-loans-to-msme-units-who-have-not-taken-loan-from-any-bank-till-january-1-district-magistrate

एमएसएमई इकाइयां जो 1 जनवरी तक किसी भी बैंक से ऋण नहीं लिया, उन्हें ऋण उपलब्ध करायें : जिलाधिकारी

- औद्योगिक क्षेत्र बिजौली का सीमांकन कमेटी गठित कर एक सप्ताह में पूर्ण करें - पीएमईजीपी,ओडीओपी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति पर जताया संतोष झांसी, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के लिए अधिकारी लचीलापन अपनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए उद्योगों की स्थापना अनिवार्य है। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए उद्यमियों से आगे आने का आह्वान किया। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं की प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जिन बैंको द्वारा सहयोग न किया जाए उनके संबंध में एसएलबीसी को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने जिला समन्वयको को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी दशा में बैंकर्स द्वारा ग्राहकों से अभद्रता न की जाए। पीएमईजीपी योजना अंतर्गत 166.14:स्वीकृति तथा 141.07ः वितरण की कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष 115.23ः स्वीकृति तथा 117.71ः वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा इसी प्रकार अन्य योजनाओं की प्रगति में भी सुधार लायें। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद वित्तीय सहायता योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजना का भौतिक लक्ष्य 50 एवं वित्तीय लक्ष्य 55.42 लाख रूपये है। योजना अंतर्गत 400 आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किए जा चुके हैं। जिसके सापेक्ष 123 आवेदन पत्रों पर स्वीकृत (मार्जिन मनी 62.63 लाख) तथा 47 आवेदन पत्रों (मार्जिन मनी 55.42 लाख) में वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है। उपायुक्त उद्योग ने बैंकर्स से अनुरोध किया है कि योजना अंतर्गत एससी व एसटी महिलाओं को प्राथमिकता दें, उन्हें मोटिवेट करें ताकि वह आगे आकर योजना का लाभ ले सकें। बैठक में निवेश मित्र योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने उद्यमियों की 27 विभागों से स्वीकृति ध्लाइसेंसध्अनापत्तियों से संबंधित 160 के ऊपर अधिक सेवाओं की त्वरित निस्तारण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग 15 दिवस में आगे भी उद्यमियों के योजना अंतर्गत कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में भूगर्भ जल की प्रबंधन और विनियमन के संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य भूगर्भ जल अधिनियम के तहत इकाइयों को पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। इसके लिए विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में शशांक शेखर सिंह सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग ने बताया कि ऐसे इकाइयां जो भूगर्भ जल का दोहन कम करती हैं उन्हें अनापत्ति नहीं लेनी होगी परंतु पंजीकरण कराना अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापित करना सभी इकाइयां सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों को सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराया जाए ताकि रोजगार का सृजन हो, उन्होंने बैठक में मै. योग्या इंटरप्राइजेज के प्रकरण के संबंध में डीजीएम बीएचईएल को सख्त निर्देश दिए कि संतोष सूरी के प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। सूरी को बीएचईएल द्वारा काली सूची में डाला गया और उनका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया यह शिकायत सूरी ने जिला उद्योग बंधु की समिति के समक्ष रखी थी। जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में व्यापारियों द्वारा बाजार में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान पर सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि अभियान में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जाए ताकि अस्थाई रूप से अतिक्रमण को हटाया जा सके और व्यापारियों को समस्या ना हो। बैठक में मै. पीतांबरा स्टोंस, मैसेज नेहा शर्मा वैदिक एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड ग्राम मथुरापुरा, बिजौली के प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि इकाई को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के लिए शीघ्रताशीघ्र औद्योगिक फीटर बनाए जाने के लिए शासन से पत्राचार कर स्वीकृति प्राप्त करें, ताकि इकाई को पर्याप्त विद्युत उपलब्ध हो। उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में उद्यमी पुरस्कार हेतु आवेदन करें ताकि उनके काम को राज्य स्तर पर सराहा जा सके। इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार, एसपी सिटी विवेक कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, संजय पटवारी, व्यापारी नेता मनमोहन गेडा, दिलीप अग्रवाल, प्रदीप तिवारी, सहित अन्य व्यापारी उद्यमी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in