proverb-on-the-government-of-punjab-proves-to-be-the-idiot-of-a-thief-thief-mausare-bhai---siddharthnath-singh
proverb-on-the-government-of-punjab-proves-to-be-the-idiot-of-a-thief-thief-mausare-bhai---siddharthnath-singh

पंजाब की सरकार पर सिद्ध होता चोर-चोर मौसरे भाई का मुहावरा - सिद्धार्थनाथ सिंह

लखनऊ, 13 मार्च (हि.स.)। बाहुबली मुख्तार अंसारी को प्रदेश की योगी सरकार पंजाब जेल से वापस लाना चाहती है। लेकिन अपराधी को सरंक्षण दे रही पंजाब सरकार के जेल मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा चुपके से लखनऊ के पांच सितारा होटल में देखे गए हैं। इस पर योगी सरकार के केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई, ये जो मुहावरा है वो पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सिद्ध होता है। मुख्तार अंसारी जो एक अपराधी है। उसे हम लोग पंजाब की जेल से वापस लाना चाहते हैं, लेकिन पंजाब सरकार उसको वापस आने नहीं दे रही है। दूसरी तरफ उनकी सरकार में जो जेल मंत्री है वो मुख्तार अंसारी के लोगों के साथ छुपा-छुपी करते हुए यूपी में आये, पकड़े जाते हैं। यहां पर देखे जाते हैं तो यह जो चोर-चोर मौसरे भाई है यह खेल चल रहा है पंजाब की सरकार और मुख्तार अंसारी का। प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी को इस मामले को लेकर स्पष्ट करना चाहिये। प्रियंक वाड्रा एक महिला होकर महिलाओं की दुआई देती है और यहां पर एक कल्पना राय है जो भाजपा से विधायक है और जिनके पति की हत्या हुई है। वो चिट्ठी भी लिखती है, लेकिन प्रियंका को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इससे साफ दिखता है कि कांग्रेस की मिलीभगत है कि मुख्तार अंसारी को वो लोग किस प्रकार से बचाना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in