proud-of-indian-scientists-health-workers-said-by-getting-vaccinated
proud-of-indian-scientists-health-workers-said-by-getting-vaccinated

भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व, टीका लगवाकर बोले स्वास्थ्य कर्मी

- जनपद के आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों में प्रथम चरण के दूसरे दौर का टीकाकरण सफल - घने कोहरे और शीतलहर की वजह से सुबह धीमी रफ्तार से शुरू हुआ टीकाकरण हमीरपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। हमें भारतीय वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच ही इतना सुरक्षित और प्रभावी टीका तैयार किया है, जिससे जनजीवन को आगे चलकर बड़ी राहत मिलेगी। यह कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का, जिन्हें आज कोरोना का टीका लगाया गया था। टीकाकरण की शुरुआत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान से हुई। उन्होंने जिला पुरुष अस्पताल में टीका लगवाया। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के बाद वह आधे घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में रुके और इसके बाद जनपद भर में चल रहे टीकाकरण का जायजा लेने निकल गए, उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं हुई। जिला महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन करुणेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया। बीमारी ने जब भारत में दस्तक दी तो लगा था कि इसे कैसे संभाला जाएगा, मगर देश के वैज्ञानिकों ने जिस तेजी के साथ इस वैश्विक महामारी पर काबू पाया, वो काबिले तारीफ है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जल्द ही आम लोगों का भी टीकाकरण शुरू होगा। महिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन गणेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वैक्सीन लेने की उन्हें भी उत्सुकता थी। कल उन्हें कोविन एप से टीका लगवाने का मैसेज मिल गया था। आज जैसे ही टीकाकरण की शुरुआत हुई, वह टीका लगवाने पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष कुमार ने कहा कि उन्हें भी किसी किस्म की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। टीबी अस्पताल के सीनिय ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) कमल सोनकर ने कहा कि उन्हें शुरुआत में थोड़ा डर महसूस हो रहा था, लेकिन टीकाकरण के बाद दूर हो गया। हालांकि इस दौरान उनकी पत्नी बार-बार फोन करके उनका हालचाल लेती रही। परिवार के लोग ज्यादा चिंतित थे, लेकिन वैक्सीन लेने के बाद किसी किस्म की कोई दिक्कत या परेशानी महसूस नहीं हुई। वैक्सीन रूम में जनरेटर की व्यवस्था न होने पर डीएम ने नाराज जिलाधिकारी (डीएम) ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को मौदहा और छानी सीएचसी का निरीक्षण किया। छानी में वैक्सीन रूम में जनरेटर की व्यवस्था न होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुये चिकित्सकों को कड़ी फटकार लगायी है। छानी और मौदहा सीएचसी में टीका लगवाने के बाद आब्जर्वेशन रूम में बैठे स्वास्थ्य कर्मियों से जिलाधिकारी ने पूछताछ की। टीका लगवाने के बाद किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने की जानकारी देते हुये सभी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कोरोना पर जीत पर डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने खुशी भी जाहिर की है। डीएम ने बताया कि टीकाकरण जिला पुरुष अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा छानी, मौदहा, मुस्करा व कुरारा आदि स्वास्थ्य केन्द्रों में फ्रंट लाइन के स्वास्थ्य कर्मियों, डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व आईसीडीएस विभाग के कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in