proposal-sent-to-build-rural-roads-of-290-villages-in-lucknow-division
proposal-sent-to-build-rural-roads-of-290-villages-in-lucknow-division

लखनऊ मंडल में 290 गांवों की ग्रामीण सड़कें बनाने का भेजा गया प्रस्ताव

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के लखनऊ मंडल में 290 गांवों की सड़कें बनाने का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। इन गांवों की आबादी 250 से ज्यादा है। सड़कों के निर्माण कार्य के लिए बजट पास होते ही कार्य शुरु होगें। उप्र लोक निर्माण विभाग में अधिकारिक रुप से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कार्य होते रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के शासकीय अधिकारियों ने इस बार गांवों की सड़कों को बनाने के लिए विभागीय मुख्य अभियंताओं से प्रस्ताव मांगा है। प्रदेश में सभी खंड़ो के भीतर गांवों की सड़कों का निर्माण होना है और इसके लिए निर्माण खंड इकाइयों की ओर से प्रस्ताव बना कर भेजा जा रहा है। लखनऊ मंडल में भी 290 गांवों की सड़कों के निर्माण कार्य होने हैं और इसके लिए भेजे गये प्रस्ताव पर बजट पास होने का इंतजार है। इसमें ज्यादाकर सड़कें लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड इकाई बनायेगी। बजटीय आवंटन के अनुसार कुछ सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होगा। इस बाबत निर्माण खंड इकाई दो के अधिशासी अभियंता प्रदीप रस्तोगी ने कहा कि विभागीय उच्च स्तरीय बैठक के बाद उच्च अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव मांगा गया था। प्रस्ताव को बनाकर भेजा जा चुका है। लखनऊ मंडल में 290 गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल में 290 गांवों को प्रस्ताव में शामिल किया गया है। लेकिन, इसमें लखनऊ का कोई गांव शामिल नहीं है। प्रमुख गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की मुहिम में लोक निर्माण विभाग लगा हुआ है और इसके लिए निरंतर प्रस्ताव पास कर सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in