progress-vendors-handed-over-checks-to-fund-surrender
progress-vendors-handed-over-checks-to-fund-surrender

ठेला पटरी विक्रेताओं ने राज्यमंत्री को सौंपा निधि समर्पण का चेक

वाराणसी, 11 फरवरी (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे ’निधि समर्पण’ अभियान में ठेला पटरी विक्रेता भी बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे है। गुरूवार को इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहर मार्केट में क्षेत्रीय ठेला पटरी विक्रेताओं ने फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों के साथ निधि समर्पण अभियान में अपने अंशदान का चेक प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी को सौंपा। इस दौरान शहरी समृद्धि उत्सव फूड फेस्टिवल दिल्ली में लगातार तीन वर्षों से प्रथम स्थान पाने वाले शशि कुमार गुप्ता ने 2100 और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से वर्चुअल संवाद स्थापित कर चुके दुर्गाकुंड के मोमोज विक्रेता अरविंद मौर्या ने राम जन्मभूमि निर्माण में 1100 रूपये के अपने अंशदान का चेक राज्यमंत्री को सौंपा। ठेला पटरी विक्रेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम ठेला वालों का मान सम्मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की वजह से आज पुनः अपनी आजीविका चला पा रहे हैं। निधि में ठेला पटरी विक्रेताओं के अंशदान और उनके उत्साह को देख राज्यमंत्री ने भी खुशी जताई। राज्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार स्ट्रीट वेंडरों की कल्याणकारी योजनाओं की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ काशी के प्रत्येक पथ विक्रेताओं तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसमें फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज राम जन्मभूमि समर्पण राशि जागरूकता अभियान में जिस प्रकार से स्ट्रीट वेंडर जागरूक होकर अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं, वह अद्भुत है। समिति के सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि प्रत्येक स्ट्रीट वेंडर द्वारा जन जागरण कर राम जन्मभूमि समर्पण राशि के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव ,भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष और मंत्री के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव, पार्षद शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पार्षद सुशील गुप्ता, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय प्रकाश, टेंट व्यवसाई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार आदि भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in