महिला पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी की खुदकुशी मामले में निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी-प्रियंका वाड्रा
महिला पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी की खुदकुशी मामले में निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी-प्रियंका वाड्रा

महिला पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी की खुदकुशी मामले में निष्पक्ष जांच बेहद जरूरी-प्रियंका वाड्रा

लखनऊ, 08 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बलिया में महिला पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि महिला अधिकारी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये थे। इसलिए निष्पक्ष जांच के जरिए वास्तविक तथ्य सामने लाए जाएं प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया कि बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है। बलिया जिले के नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय (30) ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि मैं दिल्ली, मुम्बई से बचकर बलिया चली आईं, लेकिन यहां मुझे रणनीति के तहत फंसाया गया हैं। इससे मैं काफी दुखी हूं। लिहाजा मेरे पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं हैं। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा। अधिशासी अधिकारी को किसने फंसाया? इसमें कौन-कौन लोग हैं? पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामले की छानबीन जारी है। पुलिस के मुताबिक अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय ने खुदकुशी क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कमरे में सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें स्वयं को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in