priyanka-vadra-has-been-ahead-in-the-fight-of-tribals-state-secretary
priyanka-vadra-has-been-ahead-in-the-fight-of-tribals-state-secretary

आदिवासियों की लड़ाई में आगे रही हैं प्रियंका वाड्रा : प्रदेश सचिव

चित्रकूट, 22 फरवरी (हि.स.)। जय जवान-जय किसान के नारे के साथ मऊ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी की अध्यक्षता में छतैनी गांव में हुई किसान चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव/प्रभारी अखिलेश शुक्ला ने आदिवासी किसानों से कहा कि प्रियंका गांधी गरीबों के संकट में लड़ाई को आगे आती हैं। आदिवासियों की सोनभद्र की घटना हो या निषादों का मामला हो। प्रियंका गांधी सबसे पहले लड़ाई में आगे आती हैं। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला ने कहा कि किसानों के हितों की लडाई जारी रहेगी। जब तक सरकार तीनों काले कृषि कानून बिल वापस नहीं लेती, तब तक कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी। जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने किसानों से कहा कि एकजुटता से काले कानूनों का विरोध करें। कांग्रेस नेत्री रंजना बरातीलाल पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र में बैठी सरकार पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को बढावा दे रही है। इसी का नतीजा है कि तानाशाह सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी व बेरोजगारों की बात सुनने को तैयार नहीं हो रही है। सभी लोग एकजुट होकर सरकार का विरोध करें। युवा आदिवासी नेता राजकुमार कोल ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए हमेशा संघर्ष किया है। इस मौके पर पवन रजक, रवि आदिवासी, सचिन सविता, दिनेश पाल, भूपत, सज्जन, मुन्ना, रमेश, प्रमोद, रामप्रताप, आशा देवी, रामबिहारी, रंजीत, सुनील समेत सैकड़ों किसान व महिलायें मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in