ईओ मणि मंजरी खुदकुशी मामले में प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर की जांच की मांग
ईओ मणि मंजरी खुदकुशी मामले में प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर की जांच की मांग

ईओ मणि मंजरी खुदकुशी मामले में प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर की जांच की मांग

बलिया, 08 जुलाई (हि. स.)। युवा महिला अधिकारी (ईओ) मणि मंजरी राय की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच की मांग की जा रही है। बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात्रि नगर पंचायत मनियर की अधिशाषी अधिकारी गाजीपुर जिले की निवासी मणि मंजरी राय अपने किराए के फ्लैट में पंखे से लटकती पायी गई थीं। मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने उन्हें मृत पाया था। युवा महिला अफसर की लाश के पास पड़े सुसाइड नोट में लिखे शब्दों ने मामले में कई आशंकाओं को जन्म दे दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मणि मंजरी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें फंसाया जा रहा था। इसके बाद उनके पिता जय ठाकुर राय ने भी आरोप लगाया था कि मेरी बेटी की हत्या का पंखे से लटकाया गया है। मांग किया कि किसने हत्या की है, इसकी जांच प्रशासन करे। मणि मंजरी जिस जगह पर तैनात थीं, वहां उन्हें कौन फंसा रहा था, इसकी जांच करने वालों की तादात बढ़ती जा रही है। प्रियंका वाड्रा के ट्वीट के बाद मामला हाई-प्रोफाइल हो गया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।' हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in