priority-will-be-given-to-schemes-to-beneficiaries-district-magistrate
priority-will-be-given-to-schemes-to-beneficiaries-district-magistrate

योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना होगी प्राथमिकता : जिलाधिकारी

— शिकायतों का समय से निस्तारण कराकर जनपद की सुधारी जाएगी रैकिंग कानपुर देहात, 04 मार्च (हि.स.)। केन्द्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं आमजनमानस के लिए संचालित हो रही हैं। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिले इसके लिए नियमित मॉनिटिरिंग की जाएगी, यही मेरी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही आईजीआरएस में आ रही शिकायतों का समय से निस्तारण कर जनपद की रैकिंग सुधारी जाएगी। यह बातें गुरुवार को जनपद के नवांगतुक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पीसीएस से पदोन्नत हुए राकेश कुमार सिंह ने जनपद में जिलाधिकारी के रुप में लंबी पारी खेली। उन्होंने जनपद में शासन की मंशा के अनुसार बेहतर कार्य किये। इसके बाद आईएएस दिनेश चन्द्र को जनपद की कमान सौंपी गयी पर उनका कार्यकाल बेहद ही कम रहा। शासन ने बुधवार को पीसीएस से आईएएस बने जीतेन्द्र प्रताप सिंह को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी। गुरुवार को नवांगतुक जिलाधिकारी ने कोषागार कार्यालय के डबललाक कक्ष में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इससे पहले पुलिस ने उन्हे जनपद आगमन पर सलामी दी। संक्षिप्त प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआर में आ रही शिकायतों का समय से निस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए बराबर मॉनिटिरिंग की जाएगी। इसके साथ ही आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता होगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, एसडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पांडेय सभी एसडीएम आदि अधिकारी मौजूद रहें। बताते चलें कि जीतेन्द्र प्रताप सिंह मूल रुप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं और 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। बेहतर कार्य प्रणाली से उनकी पदोन्नति 2013 में आईएएस में हो गयी। इसके बाद से शासन के महत्वपूर्ण पदों पर रहें और जिलाधिकारी बनने से पहले तक राज्य कृषि मंडी परिषद लखनऊ में निदेशक रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in