prime-minister-pandit-deendayal-ji-is-developing-india-by-working-on-his-ideas-hemamalini
prime-minister-pandit-deendayal-ji-is-developing-india-by-working-on-his-ideas-hemamalini

प्रधानमंत्री पं. दीनदयाल जी के विचारों पर कार्य कर भारत को विकसित कर रहे हैं: हेमामालिनी

भारत माता सबसे पहले, बाकी सब उसके बाद: आरएसएस मथुरा, 16 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार शाम पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति दीनदयालधाम फरह के तत्वावधान में दीनदयालधाम गांव में दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने पहुंची सांसद हेमामालिनी ने कहा कि इस भवन के बनने से गांववासी यहां शादी-विवाह, जन्म दिवस एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयालजी के विचारों के आधार पर कार्य करते हुए भारत को विकसित कर रहे हैं। सांसद हेमामालिनी ने कहा मैं जब से मथुरा की सांसद बनी हूं तब से मेरे यह मन में था कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के इस पावन जन्मस्थान पर मेरी तरफ से कोई योगदान होना चाहिए। मैंने अपनी सांसद निधि से मथुरा में अपने क्षेत्र में बहुत कार्य कराए हैं। लेकिन मेरे मन में पं० दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली में एक भवन बनाने की भावना थी। इसलिए अपने एक सहयोगी के माध्यम से पं० दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि पर सामुदायिक भवन दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बनवाया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलालजी ने कहा कि पं. दीनदयाल को उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित हुए कहा था कि आज हम जो कुछ है वह पंडित के पदचिन्हों पर चलकर ही हैं। हम भारत को माता मानते हैं, जो अपनी माँ के प्रति कर्तव्य है वैसा ही भारत माता के प्रति कर्तव्य रहना चाहिए। भारत माता सबसे पहले, बाकी सब उसके बाद। उन्होंने कहा कि पंडितजी कहते थे कि हमारा देश गांव में बसता है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in