prime-minister-modi-pats-cm-yogi-on-prevention-of-je
prime-minister-modi-pats-cm-yogi-on-prevention-of-je

प्रधानमंत्री मोदी ने जेई की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी की थपथपाई पीठ

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्रों में हुए सकारात्मक बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योगी सरकार की पीठ थपथपाई है। उन्होंने दिमागी बुखार से हर वर्ष होने वाली हजारों मौतों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन पर वेबिनार को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल क्षेत्र में दिमागी बुखार से हर वर्ष हजारों की तादाद में बच्चों की दु:खद मौतें होती थी। भारत की संसद में भी उसकी चर्चा होती थी। एक बार इस विषय पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों के मौतों को लेकर संसद में रो पड़े थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन, वह जब से मुख्यमंत्री बने, उन्होंने एक प्रकार से वहां पर फोकस एक्टिविटी की, पूरी तरह जोर लगाया और आज उसके बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने दिमागी बुखार को फैलने से रोकने पर जोर दिया। इलाज की सुविधाएं बढ़ी तो इसका असर भी दिख रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्य में इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने की बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इंसेफलाइटिस पिछले 40-42 वर्षों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौनिहालों को निगल रहा था। अकेले पूर्वी उत्तर प्रदेश के केंद्र बिंदु गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही इस बीमारी से प्रतिवर्ष 1,000-1,200 बच्चों की मौत होती थी और जो लोग मेडिकल कॉलेज तक नहीं पहुंच पाते थे, उनकी संख्या भी लगभग इतनी ही थी। उन्होंने कहा कि लगभग 40 वर्षों तक मौत का सिलसिला चलता रहा। वर्ष 2017 में प्रदेश में वर्तमान सरकार आने पर अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बना कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा कर प्रारंभ किया गया। इसकी बदौलत अब जेई और एईएस को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और प्रदेश के अंदर जो विशेष अभियान प्रारंभ हुए, उसके कारण बीमारी पर लगभग 75 प्रतिशत और मौत के आंकड़ों को नियंत्रित करने में 95 फीसदी सफलता प्राप्त हुई है। प्रदेश में जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान का रविवार से ही शुभारम्भ हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in