प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रवासियों को दी जा रही ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रवासियों को दी जा रही ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रवासियों को दी जा रही ट्रेनिंग

प्रवासी श्रमिकों को तिलहन बीज उत्पादन के संबंध में किया जा रहा प्रशिक्षित बीएचयू के साउथ कैंपस में ट्रेनिंग के दूसरे दिन भी जुटे ट्रेनिंग के लिए प्रवासी मीरजापुर, 28 जुलाई (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को तिलहन बीज उत्पादन की ट्रेनिंग दी जा रही है। तीन दिवसीय ट्रेनिंग के दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षण में करीब 35 प्रवासी श्रमिक व किसान शामिल हुए। कृषि वैज्ञानिकों ने तिलहन की फसलों की बुवाई, उसकी निराई-गुड़ाई एवं फसलों की कटाई के संबंध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष व प्रोफेसर श्रीराम सिंह ने विश्वविद्यालय के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर किए। उन्होंने प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहाकि तिलहन बीज उत्पादन वर्तमान में सबसे बेहतर कृषि कार्य के साथ ही व्यवसाय भी है। खरीफ के सीजन में तिल का उत्पादन सबसे सस्ता और बेहतर है। उन्नतशील प्रजाति के बीज का चयन कर किसान अपने खेतों में बुवाई करें। इसे सिंचाई के लिए अधिक पानी की भी जरूरत नहीं होती है। मृदा वैज्ञानिक डा. एसएन सिंह ने कहा कि बलुई और दोमट मिट्टी में तिल का बेहतर उत्पादन लिया जा सकता है। इसके अलावा पठारी भूमि पर भी तिल की बुवाई की जा सकती है। वहीं केंद्र के अन्य वैज्ञानिकों ने फसल की कटाई एवं सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिए। प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न ब्लाकों के 35 प्रवासी शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in