primary-school-opened-after-11-months-children-said---coming-to-school-and-feeling-very-good
primary-school-opened-after-11-months-children-said---coming-to-school-and-feeling-very-good

11 महीने बाद खुले प्राथमिक विद्यालय, बोले बच्चे - स्कूल आकर लग रहा बहुत अच्छा

जौनपुर, 01 मार्च (हि.स.)। शासन के निर्देश पर सोमवार से प्राथमिक विद्यालयों को खोल दिया गया। 11 महीने बाद स्कूल आए बच्चों में काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा राजकीय कन्या विद्यालय नगर क्षेत्र डायट परिसर और प्राथमिक विद्यालय आराजी, भगौतीपुर, धर्मापुर पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाए। राजकीय कन्या विद्यालय नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर पढ़ाई प्रारंभ कराई। उन्होंने बच्चों से पूछा कि इतने दिनों बाद स्कूल आकर कैसा लग रहा है तो बच्चों ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल आ करके बहुत अच्छा लग रहा है। जिलाधिकारी ने बच्चो से कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को पूरा करें। जिलाधिकारी ने कक्षा 05 के अभि यादव से सत्रह का पहाड़ा सुना। पहाड़ा सुनाने पर जिलाधिकारी ने अभि यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से कहा कि सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय आराजी, भगौतीपुर, धर्मापुर में शिक्षा चैपाल भी लगाई गई, जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक भी सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से अपील किया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in