preparations-to-celebrate-up-day-in-varanasi-district-magistrate-inspected
preparations-to-celebrate-up-day-in-varanasi-district-magistrate-inspected

वाराणसी में उप्र दिवस मनाने की तैयारी, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

वाराणसी, 23 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को बड़ालालपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी हाल) में पहुंचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश के स्थापना दिवस पर संकुल के सभागार में खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु मध्यम, उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग (एमएसएमई) की ओर से एक जनपद एक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लग रहे स्टालो का भी अवलोकन किया। दिवस पर रविवार को पूर्वांह दस बजे से पीएमईजीपी, सीएमईजीपी तथा ओडीओपी के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही युवक मंगल दल को खेल सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल एनआरएलएम समूहों को आरएफ एवं सीआरएफ का चेक वितरण एवं देव दीपावली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 81 अधिकारियों को सम्मान पत्र देंगे। इस अवसर पर सुबह ए बनारस टीम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुती देगी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत स्कूली छात्राओं एवं प्रतिभाशाली बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश अस्तित्व में आया था। रविवार को प्रदेश अपनी स्थापना के 71 वर्ष पूर्ण करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in