preparations-for-running-mobile-library-boat-in-varanasi
preparations-for-running-mobile-library-boat-in-varanasi

वाराणसी में मोबाइल पुस्तकालय नाव चलाने की तैयारी

वाराणसी,18 फरवरी (हि.स.)। धर्म और मोक्ष की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन, गंगा की मौजों में नौका विहार, गंगा किनारे उस पार रेती पर योग और साधना के सहारे मन को सुकून पाने के लिए काशी आने वाले देशी विदेशी पर्यटक गंगा में नाव पर लेटकर या बैठकर अध्ययन भी कर सकते है। इसके लिए मोबाइल पुस्तकालय नाव चलाने की तैयारी है। पुस्तकालय में काशी से जुड़ी आध्यात्मिक, योग, साधना से जुड़ी पुस्तकों के साथ साहित्य की किताबें भी मौजूद रहेगी। गुरूवार की शाम वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। अपने कार्यालय में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मन में शान्ति और अध्यात्म की जानकारी पाने के लिए पर्यटक वाराणसी आते है। यहां गंगा किनारे महीनों रहकर योग और साधना करते है। अब उनके लिए एक कदम आगे एक नया अनुभव दिलाने के लिए गंगा के बीच नाव पर अध्ययन की सुविधा दिलाने की तैयारी है। वाराणसी आने वाले पर्यटक गंगा की उठती लहरों के बीच मध्य में नाव पर गंगा के दर्शन के साथ धर्म, अध्यात्म, पर्यटन, योग, साहित्य से जुड़ी किताबें भी पढ़ सकेंगे। वाई फाई सुविधा से लैस खास नाव राजघाट से अस्सी घाट तक की परिक्रमा करेगी। दो मंजिले नाव में यह मोबाइल पुस्तकालय पर्यटकों को काशी को समझने में पूरी मदद करेंगी। बताते चले, प्रदेश की योगी सरकार नाव पर मोबाइल लाइब्रेरी के संचालन की तैयारी में है। दो मंजिल की ये नाव सीएनजी से संचालित होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in