देश में स्वदेशी पेट्रोल बनाने की हो रही तैयारी - अश्विनी चौबे

preparations-are-being-made-to-make-indigenous-petrol-in-the-country---ashwini-choubey
preparations-are-being-made-to-make-indigenous-petrol-in-the-country---ashwini-choubey

- राजनीति के लिए पैदा कर रहे किसानों के बीच गलतफहमी वाराणसी,20 फरवरी (हि.स.)। आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि अब देश में ही स्वदेशी पेट्रोल बनेगा। एथेनॉल से पेट्रोल बनाने का कार्य हो रहा है। स्वदेशी पेट्रोल का मूल्य देश में ही निर्धारित होगा। शनिवार को वाराणसी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री बीएलडब्लू गेस्ट हॉउस में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते मूल्य से जुड़े सवालों के बौछार के बीच बताया कि तेल का दाम वैश्विक बाजार में तय होता है। उसे नियंत्रित करने के लिए काम हो रहा है। आने वाले समय में अपना पेट्रोल होगा। स्वदेशी पेट्रोल होगा तो हम उसका मूल्य भी स्वदेशी रखेंगे किसान आंदोलन से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ राजनीति के लिए किसानों के बीच गलतफहमी पैदा कर रहे हैं। आंदोलन करने वाले किसानों से कई चक्र में वार्ता हुई। उनसे कहा गया कि एक भी त्रुटि निकाल दो तो हम उसमें सुधार करेंगे। गलतफहमी पैदा करने वाले कभी किसानों के हितैषी नहीं हो सकते। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टी किसानों की दुश्मन है और आजादी के बाद से ही उनके साथ छल कर रही है। 'जय श्री राम' नारे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जय श्रीराम के बिना ममता बनर्जी का कल्याण नहीं होगा। केन्द्रीय मंत्री ने मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का किया निरीक्षण बीएलडब्ल्यू में समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी बीएचयू परिसर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान पहुंचे। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद ऑपरेशन थियेटर परिसर का उद्घाटन कर मरीजों से बातचीत किये। मरीजों के संतोषजनक जबाब से मंत्री खुश दिखे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in