preparation-to-celebrate-up-day-in-varanasi-responsibility-entrusted-to-officers
preparation-to-celebrate-up-day-in-varanasi-responsibility-entrusted-to-officers

वाराणसी में उप्र दिवस मनाने की तैयारी, अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी

वाराणसी, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश दिवस बनाने की प्रशासनिक तैयारियां वाराणसी में जोर-शोर से हो रही है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। जिले के मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गुरूवार को अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस बड़ा लालपुर स्थित पं. दीन दयाल हस्तकला संकुल में 24 जनवरी को पूर्वांह 11 बजे से आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन है। कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक ,मंत्री उपस्थित रहेंगे। दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये जाएंगे। स्कूली बालिकाओं द्वारा स्वागत गान, सुबह ए बनारस टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। सीडीओ ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत स्कूली छात्राओं एवं प्रतिभाशाली बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में निराश्रित वृद्धावस्था, महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन का स्वीकृति पत्र भी वितरण किया जाएगा। किसानों को उपकरण तथा राशन कार्ड वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवक मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि के चेक भी वितरित किए जाएंगे। सीडीओ के अनुसार कार्यक्रम के लिए अलग.अलग प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की गई है। स्टेज की व्यवस्था के लिए उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। हॉल की संपूर्ण व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ज़िला प्रोबेशन अधिकारी के जिम्मे रहेगी तथा स्टॉल प्रदर्शनी की संपूर्ण व्यवस्था नितेश भवन सहायक निदेशक हथकरघा देखेंगे। विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी उमेश मणि त्रिपाठी परियोजना निदेशक डीआरडीए को सौंपी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in