preparation-of-health-department-started-at-the-village-level-to-deal-with-the-corona-epidemic
preparation-of-health-department-started-at-the-village-level-to-deal-with-the-corona-epidemic

कोरोना महामारी से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी शुरू

मऊ, 18 मई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 अस्पताल बनाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुटा है। महामारी से लड़ने के लिए ग्रामीण स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। बताया कि कोपागंज ब्लाक के टड़ियावां गांव में सौ बेड का अस्पताल तैयार हो रहा है। टोरेंट गैस कंपनी की सहयोग से ऑक्सीजन जनरेटर बनवाया जा रहा है। जनपद में पहले से ही एल-1 अस्पताल कोपागंज में व एल-2 अस्पताल परदहा ब्लॉक पर चल रहा है। तीसरा अगर सौ बेड का अस्पताल तैयार होने से भविष्य में ग्रामीण स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए निजात मिल सकेगा। आरटी पीसीआर की टेस्टिंग के लिए हमारा सैंपल आजमगढ़ जनपद में भेजा जाता है। रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जाता है। ऐसे में इस अस्पताल में ब्लड सैंपल जांच लैब का भी निर्माण हो रहा है। बच्चों के डॉक्टरों की भी सूची बनाई जा रही है। जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जाएंगी। बताया कि जिला अस्पताल में बच्चों का 10 बेड का आईसीयू बना है। रतनपुरा दोहरीघाट सीएससी पर भी दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा गया है। मोहम्मदाबाद पीएससी में ऑक्सीजन जनरेटर भेजने की तैयारी में जुटे हैं जोकि भाजपा के विधायक श्रीराम सोनकर द्वारा सहयोग किया जा रहा। इसके अलावा गन्ना विभाग द्वारा परदहा में ऑक्सीजन जनरेटर लगवाया जा रहा है। जो कि प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश में कोविड-19 के प्रसार के प्रबंधन के लिए अब ग्रामीण स्तर पर केयर सेंटर हेल्थ सेंटर और अस्पताल बनाएं जाएंगे जो पूर्णता कोविड समर्पित होगा। बताया कि ग्रामीण स्तर पर ही फ्रंटलाइन वर्कर के द्वारा सर्दी जुखाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्ष्ण मिलने पर उन व्यक्तियों को स्क्रीनिंग कर मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। लक्ष्ण युक्त व्यक्ति को कोविड-19 के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच भी कराई जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश के अनुसार कोविड-19 सेंटर 30 बेड का होगा। जहां पर बिना लक्ष्ण और हल्के लक्षण वाले कोविड उपचाराधीन को रखा जाएगा। यहां एक तरह का एकांतवास वार्ड होगा, जिन गांव के घरों में एकांतवास की व्यवस्था नहीं होगी उन मरीजों को यहां रखा जाएगा हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in