प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा कराएं - एडीजी प्रेमप्रकाश
प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा कराएं - एडीजी प्रेमप्रकाश

प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा कराएं - एडीजी प्रेमप्रकाश

बांदा, 31 जुलाई (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया है कि जनपद के थाना वार सूचीबद्ध टॉप टेन अपराधियों, गैंग तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर न्यायालय में पैरवी कर अपराधियों को सजा कराएं। अपर पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक से पहले अतर्रा थाने निरीक्षण किया। थाने में रखे अपराध, त्योहार, अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर रखरखाव चेक किया गया। कमियां पाए जाने पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। थाने पर संचालित कोविड डेस्क को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि आगंतुकों की थर्मल स्क्रीन कराई जाए तथा उनकी समस्या को शालीनता से सुनकर उनका निस्तारण किया जाये। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए भी कोविड-19 रजिस्टर बनाए जाने और उसमें उनका विवरण अंकित करने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर में बरसात का पानी जमा हो न होने तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in