precious-medicine-of-corona-fungus-for-the-poor-conch-yoga-shopkeeper
precious-medicine-of-corona-fungus-for-the-poor-conch-yoga-shopkeeper

गरीबों के लिए कोरोना फंगस की अनमोल दवा, शंख योग : दुकानजी

प्रयागराज, 27 मई (हि.स.)। कोरोना फंगस भगाना है तो सबको शंख बजाना है और अपनी इम्युनिटी बढ़ाना है, शरीर को स्वस्थ बनाना है। कोरोना फंगस से बचने के लिये बड़े-बड़े योगाचार्य, बड़े-बड़े डॉक्टरों द्वारा जिसे हम नहीं कर सकते, उनके लिए रामबाण योग शंख योग है। यह बातें अन्तरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक एवं नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ दुकानजी ने गुरुवार को बताई। उन्होंने कहा कि, अगर अपने शरीर के अन्दर इम्युनिटी बढ़ाना हो, फेफड़े को मजबूत करना हो और अपने को तनाव से मुक्त रखना है तो सिर्फ सुबह-शाम शंख बजाये। जो शरीर को स्वस्थ मजबूती के साथ और भी बीमारी को जड़ से समाप्त करने की क्षमता रखता है। दवा से दूरी बनाता है। दुकानजी ने कहा शंख बजाने से उससे निकलने वाली ध्वनि की तंरगें जितनी दूर जाती है, उतने दूर तक शुद्ध वातावरण होता है। हमें सिर्फ एक बार खरीदने से उसके बजाने से हमारा स्वास्थ्य निरोग होता है। जो गरीब व मध्यम लोगों के लिए सरल है। अंत में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं आप सिर्फ पहले एक महीने तक बजाकर आजमा कर देखें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in