praying-to-bada-ganesh-to-get-rid-of-kovid-worship-worship-by-law
praying-to-bada-ganesh-to-get-rid-of-kovid-worship-worship-by-law

कोविड से मुक्ति दिलाने के लिए बड़ा गणेश से गुहार, विधि-विधान से पूजन अर्चन

वाराणसी,04 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना को वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में फिर तेजी से पांव पसारते देख लोग देवताओं के दर पर पहुंच कर इससे मुक्ति के लिए गुहार लगा रहे है। रविवार को सामाजिक संस्था संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन और अन्य पदाधिकारी लोहटिया स्थित बड़ा गणेश के दरबार में पहुंचे। दरबार में वसुधैव कुटुम्बकम एवं सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भावना से विघ्नहर्ता भगवान गणपति का सविधि श्रृंगार किया गया। आम जनमानस के मन से महामारी काल के दौरान उत्पन्न निराशा पूर्ण वातावरण को मिटाने के लिए पूजा अर्चना के बाद विघ्नहर्ता से इससे मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई गई। इस दौरान अनिल जैन ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक बार फिर विकराल रूप धर रहा है। आम जन मानस इससे भयभीत है। सरकार, वैज्ञानिक, चिकित्सक अपने-अपने स्तर से इस महामारी से निजात पाने के लिए प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि आज कोविड वैक्सीन उपलब्ध है और भ्रान्तियों से दूर पूर्णतया सुरक्षित एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिए अचूक है। लोगों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील कर कहा कि इससे आप स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करें। हम सभी लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना है। पूजन अर्चन में आलोक कुमार जैन, चिकित्सक डॉ.राजीव गुप्ता, डॉ.सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ.रितु गर्ग, डॉ.हर्षित जैन,दीपक अग्रवाल, अशोक जी सर्राफ, राजेश अग्रवाल, आलोक शाहपुरी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in