prayagraj-results-of-only-25-seats-of-district-panchayat-member-declared
prayagraj-results-of-only-25-seats-of-district-panchayat-member-declared

प्रयागराज : जिला पंचायत सदस्य के मात्र 25 सीटों का परिणाम घोषित

- मंगलवार को भी जारी रही गिनती, देर रात तक सभी परिणाम आने की उम्मीद प्रयागराज, 04 मई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को तीसरे दिन भी गिनती हुई। जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों में से अभी तक सिर्फ 25 सीटों के परिणाम ही प्रशासन की ओर से घोषित किया जा सका है। बाकी का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया जा सका। शेष परिणाम देर रात तक घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला पंचायत के निर्वाचन अधिकारी व एडीएम गंगा राम गुप्ता ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के मतों की गणना हो गई है। इनका क्षेत्र कई ग्राम सभाओं को मिलाकर होता है। इसलिए जिला पंचायत प्रत्याशियों को मिले मतों को जोड़ने का कार्य हो रहा है। कुछ घंटों में सभी परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। फिलहाल अब तक 25 पदों की घोषणा की गई है। प्रधान के 1540 सीटों के सापेक्ष 1441 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 19820 सीटों के सापेक्ष 1192 सीटों के परिणाम घोषित किये गए हैं। बीडीसी के 2086 पदों के सापेक्ष 1891 सीटों के परिणाम जारी किये जा चुके हैं। निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों में वार्ड 43 श्रृंगवेरपुर धाम प्रथम से प्रेम कली, वार्ड 44 श्रृंगवेरपुर धाम द्वितीय से रवींद्र यादव, वार्ड 45 श्रृंगवेरपुर धाम तृतीय से विष्णु यादव, वार्ड 48 भगवतपुर प्रथम से सरिता सिंह, वार्ड 49 भगवतपुर द्वितीय से चंद्र प्रकाश, वार्ड 50 भगवतपुर तृतीय से रेखा देवी, वार्ड 51 चाका प्रथम से कृष्णावती देवी, वार्ड 77 मांडा से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, करछना तृतीय वार्ड संख्या 54 से राजेश पटेल, वार्ड 59 कौंधियारा तृतीय से राजेश कनौजिया विजयी हुए हैं। इसी तरह वार्ड 69 मेजा द्वितीय से नीलम पटेल, वार्ड 79 कोरांव प्रथम में आरती देवी कोल, उरुवा द्वितीय वार्ड से आरती, वार्ड संख्या 13 हंडिया चतुर्थ से वीके सिंह, वार्ड 81 चाका से कुसुम देवी केसरवानी, वार्ड 56 करछना से राजेश्वर प्रसाद पांडेय, वार्ड 55 करछना से सपा समर्थित ममता, वार्ड 53 सपा समर्थित करछना से विजय बाबू, वार्ड 60 जसरा प्रथम से सुरेंद्र सिंह शिवम, वार्ड 61 जसरा द्वितीय से विजय यादव, वार्ड 62 से जसरा तृतीय से शिवकांत यादव, वार्ड 63 जसरा चतुर्थ से आलोक कोल, वार्ड 33 सोरांव प्रथम से रेखा कुमारी, वार्ड 34 सोरांव द्वितीय से खिन्नी लाल तथा वार्ड 35 सोरांव तृतीय से विजय कुमार को जीत मिली है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in