प्रयागराज जोन में लगेंगे 77 हजार 600 पौधेः आईजी के.पी. सिंह
प्रयागराज जोन में लगेंगे 77 हजार 600 पौधेः आईजी के.पी. सिंह

प्रयागराज जोन में लगेंगे 77 हजार 600 पौधेः आईजी के.पी. सिंह

प्रयागराज,05 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को सुबह से लेकर शाम तक प्रयागराज जोन में कुल 77 हजार 600 पौधरोपण किये जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए प्रयागराज रेंज के आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस लाइंस में पौधरोपण किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आवाह्न पर एक अभियान के तहत मानव समाज समेत सभी जीवों के कल्याण के लिए प्रदेश में वृहद पौधरोपण किए जाना है। यह अभियान एक जुलाई से सात जुलाई तक चलेगा। हालांकि पांच जुलाई को एक साथ प्रयागराज जोन में जन सहभागिता के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रयागराज परिक्षेत्र के फतेहपुर जनपद में सबसे अधिक 9 हजार और कौशाम्बी में 4 हजार पांच सौ, प्रतापगढ़ में 5 हजार एवं प्रयागराज जिले में 5 हजार 2 सौ पोध रोपण किये जाएंगे। इसी तरह चित्रकूट जोन के हमीरपुर जिले में 13 हजार 2 सौ, महोबा जनपद में 15 हजार 3 सौ, बांदा में 11 हजार 8 सौ और चित्रकूट में 13 हजार 600 पौध रोपण होगा। इस तरह प्रयागराज जोन में कुल 77 हजार 600 पौधरोपण किया जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात है इस कार्यक्रम में जन सहभागिता ली जा रही है। सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, सहित अन्य जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी लोगों का सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस लाइन प्रयागराज में पौधरोपण के कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक , फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in