prayagraj-four-roads-approved-in-city-western-first-installment-released
prayagraj-four-roads-approved-in-city-western-first-installment-released

प्रयागराज : शहर पश्चिमी में चार सड़कें स्वीकृत, प्रथम किस्त जारी

प्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षेत्र के प्रमुख सम्पर्क मार्गों में आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिकों के अनुरोध पर कैबिनेट मंत्री के अथक प्रयास से त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत चार सड़कों की कुल लागत लगभग 37472000 में से प्रथम किस्त लगभग 1873600 रुपये जारी हुए हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि उक्त धनराशि से ग्राम मिर्जापुर अकबरपुर चौराहा से बिलासपुर सम्पर्क मार्ग लगभग 1.890 किमी, अकबरपुर बाजार से काठगांव तक लेपन लगभग 1.5 किमी, बेनीगंज मोड़ से बाबा मार्केट से भगवत चौराहा बेनीगंज एवं ताऊ डेरी होते हुए भरत राय चौराहा से 60 फीट रोड लगभग 2.7 किमी तक लेपन कार्य, डाही चौराहा से असरावल कला मार्ग का निर्माण लगभग 3.3 किमी तक होंगे। जिसमें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यदायी संस्था होगी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री का कृतसंकल्प विधानसभा शहर पश्चिमी में हर गांव व गलियों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के क्रम में विकास की सीढ़ी मजबूती से जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in