prayagraj-fake-case-on-shankaracharya-vasudevanand-saraswati-back
prayagraj-fake-case-on-shankaracharya-vasudevanand-saraswati-back

प्रयागराज : शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती पर लगा फर्जी मुकदमा वापस

प्रयागराज, 17 मार्च (हि.स.)। माघ मेले के दौरान ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज पर मारपीट का फर्जी मुकदमा झूंसी थाने में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के लोगों द्वारा लगाया गया था। 15 वर्षों बाद न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए वापस कर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी एवं इस मामले के अधिवक्ता कुंज बिहारी मिश्रा एवं ओंकारनाथ त्रिपाठी ने बताया है कि न्यायालय द्वारा मुकदमा वापसी का फैसला लेना न्याय की जीत है और इस मुकदमे के संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेना और मुकदमा का वापस होना उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति एवं अपने शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के प्रति आभार प्रकट किया है। मुकदमा वापसी पर मुख्य रूप से प्रवक्ता ओंकारनाथ त्रिपाठी, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, गिरजेश मिश्रा, राजू पाठक, राघवेंद्र सिंह, सुभाष वैश्य, सचिन जायसवाल एवं भाजपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in