प्रयागराज एक्सप्रेस के पूर्ण हुए गौरवशाली 36 वर्ष
प्रयागराज एक्सप्रेस के पूर्ण हुए गौरवशाली 36 वर्ष

प्रयागराज एक्सप्रेस के पूर्ण हुए गौरवशाली 36 वर्ष

प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रयागराज से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गाड़ी सं 12417-18 प्रयागराज एक्सप्रेस का गुरूवार को 36 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गाड़ी के जन्म दिन की याद दिलाते हुए गाड़ी को सजाया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के कारण किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। पिछले वर्ष इस गाड़ी के 35 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इसकी कोरल सालगिरह मनाई गई थी और इसके प्रथम संचालन के अवसर पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया था। प्रयागराज एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण गाड़ियों में से एक है। इस कारण प्रयागराज एक्सप्रेस के 16 जुलाई, 1984 से प्रारम्भ होने के बाद से लगातार इस गाड़ी को यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक तथा तकनीकी रुप से अपग्रेड किया जा रहा है। उस समय इस गाड़ी में प्रथम श्रेणी के चार कोच, स्लीपर क्लास के सात कोच, जनरल के चार कोच तथा दो एसएलआर सहित कुल 17 कोच थे। गाड़ी की लोकप्रियता के कारण बाद में इसके कोचों की संख्या में वृद्धि करते हुए इसे 21 कोच का किया गया। गुरूवार की देर शाम जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2003 में पुराने कोचों को बदल कर नीले रंग के आईसीएफ कोचों को लगाया गया, जिसमें वैक्यूम ब्रेक की जगह एयर ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता था और कोचों की संख्या को भी बढ़ा कर 24 कर दिया गया था। 18 दिसंबर 2016 को प्रयागराज एक्सप्रेस में पुराने कोचों की जगह नये एलएचबी कोच लगाये गये थे। वर्तमान समय प्रयागराज एक्सप्रेस में कुल 24 कोच हैं। एलएचबी रेक के वातानुकूलित कोचों में अच्छी एयरकंडीशनिंग होने के साथ हयूमिडिटी कंट्रोल भी है। प्रकाश व्यवस्था भी पुराने कोचों से बेहतर है। बड़ी खिड़कियां, बायो टॉयलेट, सभी एसी सीटों पर लैंप और ध्वनि इन्सुलेशन इस गाड़ी के एलएचबी कोचों की विशेषताएं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in