prayagraj-dr-sudeep-verma-dies-due-to-corona-infection-wave-of-mourning
prayagraj-dr-sudeep-verma-dies-due-to-corona-infection-wave-of-mourning

प्रयागराज : डा. सुदीप वर्मा की कोरोना संक्रमण से निधन, शोक की लहर

प्रयागराज, 24 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस से बचिये, यह जानलेवा है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप वर्मा की कोरोना संक्रमण से शनिवार को निधन हो गया। उनकी निधन की खबर से शुभचिन्तकों तथा परिजनों में शोक की लहर है। शहर के टैगोर टाउन निवासी डा. सुदीप वर्मा बाल रोग व चर्म रोग विशेषज्ञ थे। वे अपनी मां के नाम पर ‘मां निर्मला स्किन केयर एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर’ का संचालन करते थे। गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी उनका पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित था। वे अपने लिए नहीं दूसरे के लिए जीते थे। प्रतिदिन की कमाई का एक बड़ा हिस्सा रोज समाज को समर्पित करते थे। असहाय व निर्धन की सेवा करना उनके जीवन का अंग था। अध्यात्म के प्रति अटूट श्रद्धा थी। उनके असमय निधन से परिजनों के साथ-साथ समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे टैगोर टाउन में निजी आवास में पत्नी एवं एक बेटे के साथ रहते थे। विगत कुछ दिनों से वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। परिवार के लोगों ने उपचार के लिए जागृति हॉस्पिटल के बाद एसआरएन में भर्ती कराया था। जहां वह शनिवार को जिन्दगी की जंग हार गए। डा. वर्मा की सेवा के कारण कई बड़े संस्थानों ने उन्हें अपने मंच से सम्मान किया था। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमकमलों से भी सम्मानित थे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, मंत्री सिद्धार्थ नाथ, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानन्द सरस्वती समेत अन्य संतों के बहुत ही करीब थे। डा. वर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे। उनके निधन की खबर से पूरा संघ परिवार शोकाकुल है। उनके निधन पर पूर्व क्षेत्र प्रचारक शिव नारायण, क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, काशी प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश जी, सह प्रान्त प्रचारक मुनीश, क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश, आलोक मालवीय, सह प्रान्त कार्यवाह डा. राकेश कुमार तिवारी, अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मनोज कुमार समेत सैकड़ों स्वयंसेवकों ने श्रद्धांजलि व्यक्त किया है। सह प्रान्त प्रचारक मनोज कुमार ने कहा कि डा. वर्मा जैसा व्यक्ति मिलना मुश्किल है। उनके सम्पर्क में जो भी आया, उनका हो गया। उनके असमय निधन से संघ परिवार के साथ-साथ पूरे समाज की अपूरणीय क्षति हुई है।उनके निधन पर हिन्दुस्थान समाचार की ओर से भी शोक व्यक्त किया गया। केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के प्रोफेसर ओमप्रकाश यादव और प्रोफेसर पीसी सिंह भी जीवन की जंग हार गए। प्रो. पी. सी. सिंह की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in