prayagraj-district-court-closed-till-advance-order
prayagraj-district-court-closed-till-advance-order

प्रयागराज: अग्रिम आदेश तक जनपद न्यायालय बंद

प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री प्रमोद सिंह ‘नीरज’ एवं विद्या भूषण द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि जनपद न्यायालय, प्रयागराज को अग्रिम आदेश तक के लिए सम्पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पुराने जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई नहीं होगी। मुकदमों तथा पूर्व में लम्बित जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई नहीं होगी और उनमें नियत तिथियों की सूचना मोबाइल नम्बर पर मैसेज के जरिये सूचित की जायेगी। जमानत प्रार्थना पत्रों, उन्मोचन, रिलीज तथा अन्य आवश्यक प्रार्थनापत्रों का दाखिला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ई मेल के जरिये प्रेषित कर दाखिल किया जायेगा। अधिवक्ताओं को बहस के लिए लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके द्वारा वे लॉगिन कर ऑनलाइन बहस कर सकते हैं। जमानत के कागजात रिमाण्ड मजिस्ट्रेट के यहां प्रस्तुत किये जायेंगे। अंत में कहा है कि अग्रिम आदेश आने तक पूर्ण अवकाश रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in