prayagraj-construction-of-shringverpurdham-nishad-raj-park-started
prayagraj-construction-of-shringverpurdham-nishad-raj-park-started

प्रयागराज : श्रृंगवेरपुरधाम निषादराज पार्क का निर्माण कार्य शुरू

प्रयागराज, 28 फरवरी (हि.स.)। नवाबगंज श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि एवं प्रभु श्रीराम की कर्म भूमि श्रृंगवेरपुर धाम में करोड़ों की यह परियोजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चल रही हैं । श्रृंगवेरपुर धाम में जहां एक ओर राम वन गमन पथ के भूमि को चिन्हित किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ निषादराज पार्क निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 करोड़ की लागत से निषादराज पार्क का निर्माण राजघाट गंगा तट के समीप किया जा रहा है। महीनों पूर्व जेसीबी मशीन के द्वारा झाड़ियों से घिरे हुए भूमि को साफ किया गया और जमीन को समतल बनाया गया हैं। दूसरी तरफ बोरिंग मशीन के द्वारा पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भूमि में बोर किया जा रहा है। सरिया निर्माण व्यवस्था के तहत पीसीसी की स्लैब को तैयार कर दिया गया है। जय श्रीराम सेवा समिति श्रृंगवेरपुर के अध्यक्ष संजय तिवारी और महामन्त्री अरुण द्विवेदी ने निषादराज पार्क कार्य का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की। विकास कार्य का जायजा लेते हुए आमजनमानस को विकास कार्य के विषय मे समझाया। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in