prayagraj-commission-rejected-for-not-submitting-records
prayagraj-commission-rejected-for-not-submitting-records

प्रयागराज : आयोग ने अभिलेख प्रस्तुत न करने पर अभ्यर्थन किया निरस्त

प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने सहायक आचार्य के चयनित अभ्यर्थी का अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण उसका अभ्यर्थन निरस्त करते हुए सूची के आधार पर दूसरे अभ्यर्थी को संस्तुत किया है। बुधवार को आयोग के उप सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि सहायक आचार्य, इमरजेंसी मेडिसिन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ.प्र. के अंतर्गत विज्ञापन संख्या 1/2019-20, विभाग सं. एस 8/31 द्वारा चयनित परिणाम में मुख्य सूची के अंतर्गत क्रमांक तीन पर औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थी चन्दन सिंह राठौर का अभ्यर्थन वांछित अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके स्थान पर समेकित योग्यता सूची से उक्त अभ्यर्थी के स्थान पर श्रेष्ठता क्रम के आधार पर उपेन्द्र कुमार वर्मा को मुख्य सूची के लिए संस्तुत किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in