prayagraj-board-increased-the-speed-of-60-pairs-of-trains-from-110-to-130-km
prayagraj-board-increased-the-speed-of-60-pairs-of-trains-from-110-to-130-km

प्रयागराज मण्डल ने 60 जोड़ी ट्रेनों की गति को 110 से बढ़ाकर 130 किमी किया

कानपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज मण्डल सदैव प्रयासरत है। गाड़ियों के बाधा रहित परिचालन को देखते हुए तेज गति ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी दुरंतो व 130 किमी की गति से चलने वाली गाड़ियों का समय परिवर्तन कर ग्रुपिंग करते हुये परिचालन किया जा रहा है। बताया कि समयपालनता को सुनिश्चित करने के लिये लगभग 60 जोड़ी ट्रेनों की गति को 110 किमी से बढ़ाकर 130 किमी किया गया है। साथ ही 30 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ओरिजिनेटिंग व टर्मिनेटिंग समय में भी परिवर्तन किया गया है। इंजन को बदलने में लगने वाले समय की बचत करने के उद्देश्य से 19 जोड़ी गाड़ियों, जिनका परिचालन डीजल इंजन द्वारा किया जा रहा था, उनका परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाने लगा है। ये जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने दी। बताया कि प्रयागराज मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में परिचालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 86.06 प्रतिशत की समय पालनता प्राप्त की है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में 20 बार 100 प्रतिशत की समय पालनता व 190 बार 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त की। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कुशल परिचालन प्रबंधन के फलस्वरूप ही प्रयागराज मण्डल में मार्च 2021 में 89 प्रतिशत की समयपालनता प्राप्त की। भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम मण्डलों में से एक होने के बावजूद भी प्रयागराज मण्डल में यात्री गाड़ियों की औसत गति को बेहतर बनाये रखने में भारतीय रेल में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रयागराज मण्डल ने बेहतर प्रबंधन के माध्यम से यात्री गाड़ियों की औसत गति को 64.56 किमी बनाये रखा। परिचालन को सुचारू बनाने और प्रबंधक को बेहतर करने के क्रम में प्रयागराज मण्डल ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। बताया कि इन प्रयासों के अतिरिक्त विभिन्न आधारभूत संरचना के कार्य भी किये गये हैं, जिनमें वर्तमान वित्तीय वर्ष में कानपुर, वैर, उंचडीह, भाउपुर, कोसमा, मोटा व कानपुर लोको “बी” केबिन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग व यार्ड रिमाडलिंग का कार्य किया गया। सिग्नलिंग प्रणाली को उच्चीकृत करने के लिए कानपुर–फतेहपुर के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का कार्य पूरा किया गया। विभिन्न खण्डों जैसे मानिकपुर–प्रयागराज छिवकी/नैनी, कानपुर–पनकी धाम की गति बढ़ाने तथा लिमिटेड हाइट सबवे का निर्माण कर लेवल क्रासिंग गेटों को बंद किये जाने के कार्य भी किये गये। प्रयागराज मण्डल ने मालगाड़ियों के परिचालन मीन भी कीर्तिमान स्थापित किये है। मार्च 2021 में गाड़ियों के थ्रूपुट के क्षेत्र में 384.1 ट्रेन प्रति दिन व 19026 वैगन प्रति दिन रहा यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमशः57.6 प्रतिशत व 56.3 प्रतिशत अधिक है। प्रयागराज मण्डल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये बीती माह की 29 मार्च को 440 ट्रेनों का थ्रूपुट प्राप्त किया गया। वैगनों की लोडिंग के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने 531 वैगन प्रति दिन के अनुपात से लोडिंग की है यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना से 85 प्रतिशत अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in