प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में प्रतापगढ़ चयनित
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में प्रतापगढ़ चयनित

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में प्रतापगढ़ चयनित

प्रतापगढ़, 02 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर लागू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के साथ प्रभावित लोगों को तत्काल रोजगार एवं आजीविका उपलब्ध करने को लेकर 125 दिन का अभियान पूरे देश में शुरू किया गया है। प्रदेश के 31 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें जनपद प्रतापगढ़ भी है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने गुरूवार को बताया कि योजना के अन्तर्गत 25 कार्यों सामुदायिक स्वच्छता, ग्राम पंचायत भवन, जल संरक्षण एवं जल संचयन, कुओं का निर्माण, वृक्षारोपण, बागवानी, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, आजीविका सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्य, प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, पशु शेड निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, ग्रामीण सम्पर्क मार्ग को सम्मिलित किया गया है। जिसके माध्यम से स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करते हुए उनके आय के स्रोतों में बढ़ोत्तरी करना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार ने मनीष कुमार संयुक्त सचिव मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया है। नोडल अधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग कर जनपद के पंचायत, ग्राम्य विकास, वन विभाग, उद्योग, लघु सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, आजीविका मिशन, उद्यान, पशुपालन, कृषि एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार समस्त कार्यो को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। वीडियो कान्फ्रेसिंग में डीसी मनरेगा अजय कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए आर.सी शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in