pratapgarh-district-prison-corona-free-report-of-10-detainees-negative
pratapgarh-district-prison-corona-free-report-of-10-detainees-negative

प्रतापगढ़ जिला कारागार कोरोना मुक्त, 10 बंदियों की रिपोर्ट निगेटिव

प्रतापगढ़, 12 मई (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिला कारागार में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव 10 बंदियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना से मुक्त हो गयी है, अब एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित बंदी जेल में नहीं है। कोरोना से पीड़ित सभी बंदियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। क्षमता से दोगुना से अधिक लागभग 1300 बंदियों से भरी जेल में पन्द्रह दिन पहले 10 बंदी कोरोना पॉजिटिव हुए तो बंदियों से लेकर जेल प्रशासन तक में हड़कंप मच गया था। जेल अधीक्षक आरपी चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल के सहयोग से कोरोना पॉजिटिव 10 बंदियों को सबसे अलग कर इलाज शुरू किया गया तो बंदियों ने भी मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई। तय समय पर दवाएं व काढ़ा के साथ बेड पर ही योग कराया गया। इससे कोरोना पॉजिटिव बंदियों की सेहत में तेजी से सुधार आने लगा। जेल के भीतर कोविड गाइड लाइन और सख्ती से लागू कर दी गई। बाहरी लोगों का प्रवेश पहले से ही बंद था। बाहर से आने वाले सामानों को जेल के बाहर ही बारीकी से सेनेटाइज किया जाने लगा। इस सख्ती का सबसे अच्छा परिणाम यह आया कि कोई और बंदी कोरोना की चपेट में नहीं आया। जो 10 बंदी पॉजिटिव हुए थे, उसमें से चार बंदी इसी दौरान जेल से छूट गए। बचे हुए 6 बंदियों की दोबारा जांच कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। जेल में नए आने वाले बंदियों को कुछ दिन तक अस्थायी बैरक में रखा जा रहा है, ताकि अगर वे कोरोना संक्रमित हों तो अन्य बंदियों को प्रभावित न कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in