pratapgad-ten-people-burnt-to-death-due-to-falling-of-ht-line-wires
pratapgad-ten-people-burnt-to-death-due-to-falling-of-ht-line-wires

प्रतापगढ़ : एचटी लाइन के तार गिरने से सो रहे मां-बेटे की मौत, दस लोग झुलसे

प्रतापगढ़, 20 मार्च (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र शुक्रवार की देर रात 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार ट्रांसफार्मर पर गिर गया। इससे गांव में अचानक विद्युत पॉवर बढ़ने से सभी उपकरण फुंक गए। जबकि एचडी लाइन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोग झुलस गए, जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिजली विभाग विभाग की लापरवाही से इतने बड़े हादसे के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जेठवारा थानान्तर्गत डाड़ी ठाकुरदीन के पुरवा में शुक्रवार की रात में लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक रात में घरों के ऊपर से गई एचटी लाइन टूटकर नीचे गिर गई। आवाज होने से लोगों की नींद खुली और वे बाहर भागे। इस बीच एचटी तार की जद में आने से एक घर में सो रहे लखपति देवी (65) पत्नी श्रीपाल यादव और उनका बेटा जगतबहादुर यादव (40) पुत्र श्रीपाल यादव की चपेट में आकर मौत हो गयी। वहीं 10 अन्य लोग करंट से झुलस गए। साथ ही 17 घरों के सभी बिजली उपकरण हाईवोल्टेज के चलते जल गए। इस हादसे में घायल सुमन (38) पत्नी जगत बहादुर, नेहा (12) पुत्री जगत बहादुर, निधि (10) पुत्री जगत बहादुर, राजेश तिवारी (20) पुत्र लालजी, गीता देवी (22) पत्नी अनिल यादव और मुरली तिवारी (19) पुत्र विनोद आदि घायल हो गए। सभी झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही से मां-बेटे की मौत सहित कई लोगों के झुलसे होने से ग्रामीणों में गुस्सा है। मामले में पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in