pragatirath-institution-dedicated-five-oxygen-concentrator-machines-to-the-public
pragatirath-institution-dedicated-five-oxygen-concentrator-machines-to-the-public

प्रगतिरथ संस्था ने जनता को समर्पित की पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें

झांसी, 24 मई (हि.स.)। प्रगतिरथ समाजसेवी संस्था द्वारा पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें जनता को समर्पित की गई। संस्था ने संभव फाउंडेशन के ऑक्सीजन कैंपेन के साथ मिलकर ये मशीन जनहित में प्रयोग के लिए दी हैं। संस्था ने पांच मशीन में से दो मशीन तिरुपति आईसीयू एण्ड ट्रामा सेंटर एवं एक मशीन उपचार हॉस्पिटल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सदर विधायक रवि शर्मा के हाथों निशुल्क प्रदान की हैं। दो मशीन संस्था अपने माध्यम से स्वयं ही संचालित करेगी, जिन भी मरीजों को होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की आवश्यकता हो वे डॉक्टर्स के परामर्श पर संस्था से संपर्क कर मशीन प्राप्त कर सकते हैं। प्रगति रथ संस्था पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के झाँसी में फैलने के समय से ही निरंतर लोगों की मदद में जुटी है। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। संस्था भोजन, राशन, मास्क, सेनिटाईजर वितरण, घरों का सेनिटाईजेशन, पाठ्य सामग्री, साबुन, सेनिटरी पैड्स आदि के वितरण के साथ ही प्लाज्मा भी प्रदान कर रही है, इसी क्रम में संस्था ने यह कदम भी उठाया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in