Postmaster General released Banaras handloom silk special cover
Postmaster General released Banaras handloom silk special cover

पोस्टमास्टर जनरल ने किया बनारस हैंडलूम सिल्क विशेष कवर का विमोचन

वाराणसी, 16 जनवरी (हि.स.)। विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर में शनिवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बनारस हैंडलूम सिल्क पर विशेष कवर का विमोचन किया। बनारसी हथकरघा रेशम .बनारस का गौरव पर विशेष कवर जारी कर पोस्टमास्टर जनरल ने बनारस हैंडलूम सिल्क की विशेषता को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बनारसी हथकरघा रेशम ने यहां की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के साथ यहां की कला और संस्कृति से भी देश.दुनिया को परिचित कराया है। आज भी हैंडलूम से निर्मित बनारसी सिल्क साड़िया, परंपरा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय प्रदर्शित करती हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी की विभूतियों, संस्थानों और विविध विषयों पर डाक विभाग ने समय-समय पर डाक टिकट जारी किया है। इसके जरिये आने वाली पीढ़ियाँ भी अपनी समृद्ध संस्कृति व विरासत से रूबरू हो सकेगी। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि रेशम पर वर्ष 2009 में डाक टिकट जारी हो चुका है। एक जिला, एक उत्पाद के तहत भी बनारस में इसे प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में इस विशेष कवर के माध्यम से बनारसी हैंडलूम सिल्क की प्रसिद्धि देश-दुनिया में और भी विस्तार पायेगी। विभाग के सहायक निदेशक प्रवीण प्रसून ने कहा कि आज के बच्चों और युवा पीढ़ी को फिलेटली के माध्यम से अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ा जा सकता है। प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्व मंडल सुमित कुमार गट्ट ने धन्यवाद ज्ञापन किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in