डाक विभाग के ड्राइवरों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए कार्यालय परिसर सैनिटाइज
डाक विभाग के ड्राइवरों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए कार्यालय परिसर सैनिटाइज

डाक विभाग के ड्राइवरों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए कार्यालय परिसर सैनिटाइज

वाराणसी, 22 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी में कोरोना के तेजी से पांव पसारते देख भारतीय डाक विभाग वाराणसी के अफसर सतर्क हैं। बुधवार को विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर में मेल मोटर इंचार्ज व डिविजनल सेक्रेटरी ट्रेड सुशांत कुमार झा ने कोरोना संक्रमण से ड्राइवरों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए अपने कार्यालय तथा विभाग में लगे सारे वाहनों को सैनिटाइज कराया, ताकि कर्मचारियों में संक्रमण ना फैले और वह सुरक्षित रहते हुए अपने कार्य को अनवरत करते रहे। इस सम्बंध में सुशांत झा ने बताया आगामी त्योहारों, रक्षाबंधन जैसे बड़े पर्व पर डाक विभाग की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। लोगों की आवाजाही भी विभाग में बढ़ जाती है। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए हर दो दिन पर सारे वाहनों और मेल मोटर कार्यालय को सैनिटाइज कराया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in