polling-party-held-for-polling-on-sunday-in-bhanura-village-polling-party-encamped
polling-party-held-for-polling-on-sunday-in-bhanura-village-polling-party-encamped

भौंरा गांव में प्रधान पद के लिये मतदान रविवार को, पोलिंग पार्टी डेरा डाला

- चुनाव दौरान एक प्रत्याशी की मौत होने के बाद स्थगित हुये थे चुनाव हमीरपुर, 08 मई (हि.स.)। सुमरेपुर ब्लाक के गांव भौंरा गांव में पंचायत चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी की बीमारी के चलते मौत हो जाने पर चुनाव स्थगित कर दोबारा मतदान कराये जाने के लिये शनिवार को पोलिंग पार्टी ने गांव में डेरा डाला है। यहां रविवार को मतदान होंगे। जबकि 11 मई को मतगणना करायी जायेगी। गौरतलब है कि, भौंरा गांव में चुनाव दौरान संतोष कुमार निषाद पुत्र रामप्रसाद निषाद की 21 अप्रैल को बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। चुनाव में उसे चुनाव चिन्ह चूड़ी मिली थी। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव निरस्त कर दिया गया था और दुबारा चुनाव कराने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत नौ मई को मतदान तथा 11 मई को मतगणना होनी थी। नौ मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां गांव पहुंच गई हैं। मतदान के बाद को परिणाम घोषित किया जाएगा। दोबारा हो रहे चुनाव में मृतक प्रत्याशी की पत्नी मंजू निषाद भी चुनाव मैदान में हैं। महिला प्रत्याशी सहित 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। जिसमें नौ प्रत्याशी निषाद बिरादरी के हैं। दो क्षत्रिय, दो प्रजापति तथा दो अनुसूचित जाति के प्रत्याशी शामिल हैं। अब चुनाव में गांव के मतदाता मृतक प्रत्याशी की पत्नी को तव्वजो देतें हैं या अन्य किसी प्रत्याशी को चुनते हैं। यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in