polling-parties-reached-polling-stations-to-conduct-panchayat-elections-in-baghpat
polling-parties-reached-polling-stations-to-conduct-panchayat-elections-in-baghpat

बागपत में पंचायत चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां

बागपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में बागपत जनपद में सोमवार को मतदान होगा। रविवार को बागपत में चुनाव कराने के लिए बनाए गए 502 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई। चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रशासन ने बागपत जनपद में 502 मतदान केंद्र और 1402 बूथ बनाए गए हैं। रविवार को पंचायत चुनावों को संपन्न कराने के लिए छह विकास खंडों से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई और शाम तक अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गई। जिलाधिकारी राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे। जनपद के 89 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील, 117 को संवेदनशील और 35 को अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा गया है। आरएएफ के साथ पीएससी भी रहेगी तैनात बागपत में मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए जहां प्रशासन ने जनपद के लोगों से अपील की है। वही मतदान में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कारवाई को लेकर भी प्रयाप्त पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि जनपद में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। शांतिपूर्ण मतदान कराना हमारी प्राथमिता है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in