politics-violence-in-bengal-an-act-of-blasphemy-undemocratic-and-civilized-society-shankar-giri
politics-violence-in-bengal-an-act-of-blasphemy-undemocratic-and-civilized-society-shankar-giri

बंगाल में राजनीति हिंसा घोर अलोकतांत्रिक और सभ्य समाज को लज्जित करने वाला कृत्य : शंकर गिरी

सुलतानपुर, 05 मई (हि.स.)। बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जारी हिंसा का विरोध करने के लिए भाजपा ने बुधवार को जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित कर कड़ी निंदा की है। बंगाल के पीड़ित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के प्रति सहानुभूति रखते हुए मारे गये कार्यकर्त्ताओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया है। वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरी ने बंगाल में कार्यकर्त्ताओं पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। श्री गिरी ने इसे विभाजन के समय हुई हिंसा सरीखा बताया। उन्होंने कहा चुनाव बाद बंगाल में राजनीति हिंसा घोर अलोकतांत्रिक और सभ्य समाज को लज्जित करने वाली है। बंगाल में राजनीति विरोधियों के खिलाफ जिस रक्तरंजित राजनीति की शुरुआत वामदल किया करते थे बल्कि उससे भी दो हाथ आगे जाकर घृणित राजनिति टीएमसी के गुंडे कर रहे है। उन्होंने बंगाल के कार्यकर्त्ताओं प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि पूरी भाजपा वहां के कार्यकर्त्ताओं के साथ खड़ी है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बंगाल की राजनीतिक हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ऐसी अराजक सरकार नहीं देखी। उन्होंने कहा ममता बनर्जी कश्मीर की राह पर चल रहीं है। वहां पर कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों पर हुए हमलों की घटना अत्यंत कष्टकारी है। ममता को कड़ा संदेश देने की जरूरत है। बंगाल चुनाव से लौटे काशी क्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा ने बंगाल हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा पूरे देश में बंगाल सरकार के खिलाफ आक्रोश है।इसी क्रम में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी एवं डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, भावना सिंह, विजय त्रिपाठी, सुभाष चन्द्र ने बंगाल की राजनीति हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वहा पर केन्द्र सरकार को कड़ा निर्णय लेते हुए लोकतंत्र की रक्षा का संदेश देना चाहिए।संचालन महामंत्री घनश्याम चौहान ने किया। वर्चुअल बैठक में काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी,जिला महामंत्री संदीप सिंह, उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी, प्रीति प्रकाश, ज्ञान प्रकाश जायसवाल , प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, राजित राम, उपमा शर्मा,राम नारायन उपाध्याय, मुकेश अग्रहरि, आकाश जायसवाल, रामनायक पाल, सुनील सोनी, राजेश चतुर्वेदी आदि ने भी बंगाल हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए वर्चुअल बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं ने हिंसा में मारे गए कार्यकर्त्ताओं के प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए विनम्र श्रंद्धांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in