police-will-keep-a-special-eye-on-kamar-bikaru-village-in-panchayat-elections---ig
police-will-keep-a-special-eye-on-kamar-bikaru-village-in-panchayat-elections---ig

पंचायत चुनाव में पुलिस ने कसी कमर, बिकरु गांव पर रखी जाएगी विशेष नजर — आईजी

— चुनाव से पूर्व अपराधियों को चिन्हित कर किया जाएगा जिला बदर — प्रधानी रंजिश व पुरानी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शुरु की निगरानी कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। सभी थाना पुलिस को आपराधियों और पूर्व में घटी रंजिश की वारदातों में लिप्त आरोपियों को पाबंद किया जा रहा है। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को माफिया व जिला बदर करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाएंगे। यह बात बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल ने पंचायत चुनाव में पुलिस की तैयारियों को लेकर कही। उन्होंने कहा कि, शासन द्वारा अभी केवल पंचायत चुनाव की सीटों को आरक्षण जारी कर दिया गया है। लेकिन अभी चुनाव की तारीख तय नहीं की गई है। चुनाव को लेकर पुलिस ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है। रेंज में आने वाले सभी छह जिलों के कप्तानों को निर्देशित कर दिया गया है कि पूर्व में चुनावी रंजिश की घटनाओं में शामिल अपराधी व उनके गुर्गों की मौजूदा गतिविधियों पर निगरानी की जाए। अगर कोई भी वांछित गतिविधि में लिप्त हो तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाए। आईजी ने 'हिन्दुस्थान समाचार' से बात करते हुए साफ कहा कि, थाने स्तर पर अपराधियों की सूची तैयार कराई जा रही है। जो बड़े अपराधों में शामिल है और जेल से जमानत पर छूटकर बाहर है, उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने को कहा गया है। गतिविधियों में वांछित पाए जाने वाले लोगों को जिलाबदर किया जाएगा। प्रधानों के बीच चली आ रही रंजिश में आरोपितों पर पैनी नजर है किसी को भी चुनावी माहौल को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। कानून व्यावस्था का सख्ती से चुनाव में पालन कराने के लिए पुलिस तैयार है। बिकरु गांव पर रहेगी विशेष नजर आईजी मोहित अग्रवाल ने चौबेपुर ब्लॉक स्थित बिकरु गांव में पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि यहां पर अपराधी विकास दुबे के एंकांउटर के बाद स्थितियां बदल गई हैं। वहां पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न फैले इसको लेकर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है। हालांकि ग्रामीणों में किसी भी प्रकार का भय नहीं है। वह निष्पक्ष व भयमुक्त होकर चुनाव में अपनी भागीदारी कर सकते हैं, पुलिस उनके साथ है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in