police-station-will-be-suspended-for-not-submitting-100-percent-arms-license-will-be-canceled
police-station-will-be-suspended-for-not-submitting-100-percent-arms-license-will-be-canceled

शत प्रतिशत शस्त्र जमा न कराने पर थानाध्यक्ष होंगे निलम्बित, लाइसेंस होगा निरस्त

कन्नौज, 05 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण भवन में सोमवार को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन भानु भास्कर ने दो दिन में शत प्रतिशत शस्त्र जमा न कराने वाले थानाध्यक्षों को निलम्बित करने के आदेश दिए। वहीं, संबंधित शस्त्र धारक का लाइसेंस निरस्त करने को कहा। इस मौके पर उन्होंने कोविड के नियमों को पालन कराने को सख्ता निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बड़े बदमाशों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। हवाला, शराब वितरण पर सख्ती से नजर रखी जाए। वहीं, ड्यूटी पर तैनात फोस के लिए गर्म भोजन की व्यवस्था थानावार सुनिश्चित करने को कहा। श्री भास्कर ने मतदान दिवस के दिन भीड़ को व्यवस्थित किये जाने के दृष्टिगत अभी से फोर्स के तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैनाती स्थल पर मतदान से एक दिन पूर्व रात्रि में व मतदान दिवस के दिन गरम फोर्स के लिए भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए। जनपद में सार्वजनिक स्थलों, विभिन्न शराब दुकानों व अन्य दुकानों पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध चालान के साथ कड़ी कार्रवाई की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in