police-should-observe-night-curfew-properly-avoid-wrong-behavior-aseem-arun
police-should-observe-night-curfew-properly-avoid-wrong-behavior-aseem-arun

रात्रि कर्फ्यू का सही से पालन कराए पुलिस, गलत बर्ताव से करे परहेज : असीम अरुण

— शहरवासी भी नियमों का करें पालन, पुलिस पर न दिखायें रुतबा कानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। महानगर में कोरोना मरीजों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। ऐसे में कोई भी शहरवासी पुलिस पर रुतबा न दिखाये और नियमों का पालन करते हुए रात्रि 10 बजे के बाद बेवजह सड़कों पर न दिखे। पुलिस रात्रि कर्फ्यू का सही से पालन कराये और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई से भी परहेज न करे। यह बातें गुरुवार को पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पुलिस आलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहीं। जनपद में खासकर महानगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दायरा बराबर बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलाधिकारियों से वार्ता की। इसके बाद आलाधिकारियों ने निर्णय लिया कि गुरुवार की रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि का कर्फ्यू लागू किया जाए। जिलाधिकारी आलोक तिवारी द्वारा रात्रि कर्फ्यू के आदेश पर अब पुलिस भी सख्त दिखेगी। इसी को लेकर गुरुवार को पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पुलिस आलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने रात्रि कर्फ्यू का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रात्रि कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो। कोई भी व्यक्ति रात में बेवजह घूमता हुआ नजर आये तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अगर लोगों ने लापरवाही नहीं छोड़ी तो एक बार फिर से कोरोना का असर देखने को मिलेगा। हालांकि रात्रि कर्फ्यू लगने से इसमें काफी हद तक अंकुश लग सकता है। इसको लेकर पुलिस किसी भी प्रकार से ढिलाई बरतने वाली नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in