Police reshuffle, traffic in-charge and police station head line
Police reshuffle, traffic in-charge and police station head line

पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, यातायात प्रभारी व बिवांर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

- कई थानों के भी प्रभारी इधर से उधर, 8 दरोगा और 14 सिपाहियों के भी तबादले हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने महकमे में भारी फेरबदल करते हुये सदर कोतवाल को हटाने के साथ ही बिंवार थानाध्यक्ष और यातायात प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही जरिया थानाध्यक्ष को हटाकर नये थानाध्यक्षों की तैनाती की गयी है। गुरुवार को नये थानाध्यक्षों ने कार्यभार भी संभाल लिया है। सदर कोतवाल विक्रमाजीत सिंह अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया। जबकि पुलिस लाइन से निरीक्षक तारासिंह पटेल को शहर कोतवाली का नया कोतवाल बनाया है। प्रभारी पैरवी सेल निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को बिवांर थानाध्यक्ष, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा को जरिया थानाध्यक्ष, जरिया थानाध्यक्ष अनिरुद्घ कुमार को यातायात निरीक्षक की बागडोर सौपी है। थानाध्यक्ष बिवांर अखिलेश कुमार व यातायात प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया। इसके अलावा निरीक्षक मोबीन खां को डीसीआरबी का प्रभारी व निरीक्षक संगीता सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सेल का प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने बताया कि एसआई राहुल मिश्रा को मौदहा कोतवाली, विनेश गौतम को प्रभारी साइबर सेल, अरविंद मौर्या को एसएसआई मुस्करा, हरिनारायन को जरिया, महेंद्र सिंह चंदेल को सिसोलर, महेंद्र कुमार को ललपुरा व एसआई मधुरेश त्रिपाठी की मौदहा कोतवाली में तैनाती दी गई है। इसके साथ ही दो हेड कासंस्टेबल व 14 आरक्षियों के तबादले कर उनके थानों व अन्य विभागों के कार्यभार में बदलाव किए है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in