police-personnel-played-holi-in-the-police-line-gulal-was-commissioned-by-the-police-commissioner
police-personnel-played-holi-in-the-police-line-gulal-was-commissioned-by-the-police-commissioner

पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने खेली होली, पुलिस कमिश्नर को लगाया गुलाल

वाराणसी, 30 मार्च (हि.स.)। रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल पोत पुलिस कर्मियों ने गले मिल बधाई भी दी। बार्निश और रंग में पुते अधिकारियों और जवानों पर होली की मस्ती ऐसी चढ़ी कि उन्हें पहचाना मुश्किल था। अपरान्ह में पुलिस अफसर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के आवास पर पहुंचे। और एक-एक कर अधिकारियों ने उन्हें अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मातहतों का उत्साह बढ़ाने के लिए सीपी (पुलिस कमिश्नर) भी पुलिस लाइन पहुंचे और मातहतों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार,अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त अमित कुमार, विक्रान्त वीर, एसपी ग्रामीण,अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य लाग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त विकास चन्द्र त्रिपाठी,अपर पुलिस उपायुक्त विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त,अनुराग दर्शन, अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश पुरी, अजय कुमार सिंह,सहायक पुलिस अधीक्षक कैण्ट अभिमन्यु मांगलिक ,चेतगंज सीओ नितेश प्रताप सिंह,भेलूपुर सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी,कोतवाली सीओ प्रवीण कुमार सिंह, दशाश्वमेध सीओ अवधेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस कमिश्नर को गुलाल लगा कर पर्व की बधाई दी। बताते चले, होली के अगले दिन ही वाराणसी में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस लाइन में आपस में होली खेलते हैं। पुलिस अफसर सबसे पहले एसएसपी अब पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचते है। वहां पर होली खेलने के बाद सभी लोग एक बस में सवार होकर आईजी रेंज के आवास पर जाते रहे है। वहां पर जमकर होली खेलने के बाद सभी अफसर जिलाधिकारी के आवास पर जाते है। वहां एसएसपी डीएम को अबीर गुलाल लगा कर एक-दूसरे को गले लग कर पर्व की बधाई देते रहे है। इसके बाद पुलिस के सभी अधिकारी पुलिस लाइन में जमकर होली खेल लगातार ड्यूटी के दबाव से मुक्ति पाते है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in