police-is-checking-the-horoscope-of-illegal-liquor-traders
police-is-checking-the-horoscope-of-illegal-liquor-traders

अवैध शराब कारोबारियों की कुण्डली खंगाल रही पुलिस

गोरखपुर, 29 जून (हि.स.)। अवैध मदिरा निष्कर्षण परिवहन व्यापार में शामिल अभियुक्तों की कुंडली खंगाली जा रही है। पुलिस ने अब इन पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है। इस पुलिसिया निर्णय को अवैध तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। जिला अधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में हुई बैठक में ही इस बावत खाका तैयार कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को इस बावत अपने मातहतों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने भी मंगलवार को इस आदेश के अनुपालन में स्पष्ट निर्देश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, शहर सर्किल में किसी भी थाना क्षेत्र के अनुज्ञापी के यहां अवैध शराब की बिक्री न होने दी जाय। ऐसा करते हुए किसी अनुज्ञापी पाये जाने पर शराब मालिक और दुकानदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (क) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुज्ञापी को सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश आदेश के मुताबिक शराब की दुकान के हर मालिक को अब सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। निरीक्षण के दौरान ठेके की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा न पाये जाने पर सम्बंधित के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। बोले एसपी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के मुताबिक, शहर सर्किल के सभी सीओ व थाना प्रभारी को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निष्कर्षण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं। यदि किसी क्षेत्र या सर्किल में अवैध मदिरा बिक्री पाई गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मिथाइल, अल्कोहल के उत्पादन, भंडारण व बिक्री पर पूरी नजर रखने को भी कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in