police-harassment-on-bjp-city-president-sho-took-police-station-as-thief
police-harassment-on-bjp-city-president-sho-took-police-station-as-thief

भाजपा नगर अध्यक्ष पर पुलिसिया उत्पीड़न, एसएचओ चोर कहकर ले गये थाने

रायबरेली, 08अप्रैल (हि.स.)। प्रतापगढ़ में भाजपा विधायक के पुलिस द्वारा उत्पीड़न की शिकायत के बाद रायबरेली में भी भाजपा नेता के साथ एसएचओ द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। गुरुवार को लूट के एक मामले में पैरवी करने गए भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी के साथ पुलिस ने न केवल अभद्रता की, बल्कि जीप पर बैठाकर थाने भी ली गई। पुलिस पर इस दौरान भाजपा नेता से गाली गलौज करने का भी आरोप है। घटना से नाराज़ भाजपाई अब एसएचओ को हटाने की मांग पर थाने में बैठकर धरना दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को मौके पर भेजा है। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रामावती अपनी बेटी की साथ कहीं जा रही थी कि एक नर्सिंग होम के सामने बाइक सवार लुटेरों उनकी सोने की चेन,बाली और पर्स लेकर फरार हो गए। भाजपा पश्चिमी नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी मामले की पैरवी करने मिल एरिया थाने पहुंचे तो एसएचओ ने उनके इस मामले से अलग रहने को कहा और उल्टा उन्हीं पर चोरी करने का आरोप लगा दिया। जब भाजपा नेता द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्हें जीप पर बिठाकर थाने ले जाया गया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और वहीं धरना देने लगे। नेताओं का कहना है कि जब तक एसएचओ को हटाया नहीं जाएगा, वह धरने से नहीं उठेंगे। भाजपा पूर्वी नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा का कहना है कि इस तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और जब तक उन्हें थाने से हटाया नहीं जाता, वह लोग धरने से नहीं उठेंगे। उधर भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी के अनुसार एसएचओ बृजेश राय मिल एरिया थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ड्रग्स का गोरखधंधा चलवा रहे हैं। इसकी मैंने कई बार शिकायत की थी, जिससे वो पहले से खुन्नस में थे। एसपी श्लोक कुमार के अनुसार घटना की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को भेजा गई है। अगर कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in